loader
Breaking News

'हमारे बंगाल पर आघात किया तो पूरा भारत हिला दूंगी, याद रखना...' ममता बनर्जी की खुलेआम धमकी

testपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार को खुलेआम धमकी दी है और कहा है कि अगर हमारे बंगाल पर आघात किया तो पूरा भारत हिला दूंगी, याद रखना...जानें और क्या कहा?

पश्चिम बंगाल में एसआईआर को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को खुलेआम धमकी दी है। ममता ने कहा कि किसी की सरकार हमेशा नहीं रहती, 2029 में बहुत भयंकर लड़ाई होगी। तुम्हारी सरकार रहेगी नहीं। शकुनी मामा कहां छिपेंगे सोच लें, हमारे बंगाल पर आघात किया तो ये मैं अपने ऊपर आघात मानूंगी, मुझे आघात किया तो मैं पूरा भारत हिला दूंगी याद रखना। चुनाव के बाद मैं पूरे देश में निकलूंगी।

ममता बनर्जी ने कहा, एसआईआर के नाम पर मुझे जानबूझकर टारगेट क‍िया जा रहा है। अगर मेरे ऊपर क‍िसी तरह का हमला हुआ तो मैं भारत को ह‍िला दूंगी। बीजेपी पर सीधा निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि आप मुझे छू भी नहीं पाएंगे। हम आपका खेल जानते हैं, लेकिन बंगाल को आप कभी नहीं जीत पाएंगे। ममता ने दावा किया कि बीजेपी बिहार में चुनावी लड़ाई नहीं लड़ पाई और न ही विपक्ष की रणनीति को समझ सकी। ममता बनर्जी ने देशभर में एसआईआर के ख‍िलाफ यात्रा निकालने का भी ऐलान क‍िया।

 


 
foto
Author: Kartik Gupta

Recent News

Top News Viewed

Categories

Upcoming # Events