पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के इस्लामाबाद हाई कोर्ट और अडियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की बहन उज़मा ख़ान को उनके भाई से मिलने की इजाज़त मिल गई.
पीटीआई के एक प्रवक्ता और अडियाला जेल के एक अधिकारी ने बीबीसी उर्दू को पुष्टि की है कि उज़मा ख़ान को इमरान ख़ान से मिलने की इजाज़त मिल गई है.
मंगलवार को जब इमरान ख़ान की तीन बहनें अलीमा ख़ानम, नौरीन नियाज़ी और उज़मा ख़ान मुलाक़ात के लिए अडियाला जेल के बाहर पहुंचीं, तो वहां तैनात पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया था.
हालांकि, कुछ देर बाद जेल अधिकारियों ने एक अधिकारी को इमरान ख़ान की बहनों के पास भेजा और मैसेज दिया कि मुलाक़ात के लिए उज़मा ख़ान के नाम पर सहमति बन गई है.
tags : a