loader
Breaking News
Foto

लूथरा ब्रदर्स ने थाईलैंड में ली शरण, देश छोड़कर भागे नाइट क्लकब के मालिक - गोवा अग्निकांड

गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा घटना के तुरंत बाद देश से भागने में कामयाब रहे. पुलिस को पता चला है कि वे हादसे वाले दिन ही मुंबई से फुकेट (थाईलैंड) निकल गए. गोवा पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल नोटिस भाइयों के खिलाफ जारी करवा दिया है, ताकि इन फरार क्लब मालिकों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर भारत लाया जा सके.

गोवा के नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड के आरोपी भारत से भागने में सफल हो गए हैं. गोवा पुलिस के सूत्रों के अनुसार जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा ने मुंबई से थाईलैंड के शहर फुकेट की फ्लाइट पकड़ ली थी. इस मामले में अब गोवा पुलिस ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के माध्यम से इंटरपोल नोटिस जारी करवा दिया है. इंटरपोल की मदद से अब आरोपियों को गिरफ्तार कर भारत लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है. इस मामले में अजय गुप्ता नाम के शख्स की भी तलाश जारी है. गोवा पुलिस लगातार रेड कर रही है. सूत्रों के मुताबिक गोवा के जिस क्लब में आग लगी उस क्लब में सौरभ और गौरव के साथ अजय गुप्ता भी पार्टनर है. गोवा पुलिस अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर सकती है.

कब विदेश के लिए पकड़ी फ्लाइट?
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि नाइट क्लब के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा देश से भागने में सफल रहे. यह हादसा करीब आधी रात को हुआ था. मुंबई इमिग्रेशन से संपर्क करने पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी 7 दिसंबर की सुबह 5:30 बजे इंडिगो की फ्लाइट (6E 1073) से फुकेट (थाईलैंड) के लिए रवाना हो गए थे. इससे साफ है कि उन्होंने पुलिस की कार्रवाई से बचने की पूरी योजना बनाई थी. FIR दर्ज होते ही गोवा पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी. वहां आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई, पर वे वहां नहीं मिले. इसके बाद उनके आवास पर कानून के तहत नोटिस चस्पा किया गया था.

नाइट क्‍लब की दो प्रॉपर्टी सीज
गोवा में नाइट क्लब की आग में 25 लोगों की दुखद मौत के बाद राज्य सरकार ने ‘रोमियो लेन’ कंपनी पर कार्रवाई तेज कर दी है. अधिकारियों ने कंपनी की दो अन्य संपत्तियों को भी सील कर दिया है. क्लब के प्रवर्तक, सौरभ और गौरव लूथरा, फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए गोवा पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है. आग लगने का कारण क्लब के अंदर चलाए गए ‘इलेक्ट्रिक पटाखे’ हो सकते हैं. क्लब के पास फायर NOC भी नहीं थी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सुरक्षा उल्लंघन की अनुमति देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

इंटरपोल की मदद से लुकआउट नोटिस
गोवा पुलिस अब फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने में जुट गई है. पुलिस ने 7 दिसंबर की शाम तक दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी कर दिया था. इसके साथ ही गोवा पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए CBI की मदद से इंटरपोल नोटिस भी जारी करवा दिया है. यह कदम जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. पुलिस का मानना है कि वे थाईलैंड में शरण लिए हुए हैं. इस बीच पुलिस ने दिल्ली से भारत कोहली को हिरासत में लिया है. उसे पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर गोवा लाया जा रहा है.

सुरक्षा ऑडिट का निर्देश
इस दुखद आग लगने की घटना में 25 लोगों की दुखद मौत हुई थी. इसे देखते हुए स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (SDMA) ने एक बड़ा निर्देश जारी किया है. SDMA ने गोवा के सभी नाइट क्लबों, रेस्टोरेंट, बार और इवेंट वेन्यू को 7 दिनों के अंदर इंटरनल सेफ्टी ऑडिट करने को कहा है. उन्हें निरीक्षण के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार रखनी होगी. इस कदम से भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने में मदद मिलेगी. इस बीच, सभी मृतकों का पोस्टमार्टम (PME) पूरा कर लिया गया है. शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

 


 
foto
Author: Mukesh Kumar Kushwaha

Recent News

Top News Viewed

Categories

Upcoming # Events