loader
Breaking News
Foto

बाबर आजम ने टी20 में खेली ऐसी पारी फैंस को आ गई टेस्ट की याद, स्ट्राइक रेट देख आप भी रह जाएंगे हैरान

PAK vs SL: पाकिस्तान में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान पाकिस्तानी टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात देने के साथ अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस मैच में बाबर आजम ने बल्लेबाजी करने के तरीके से सभी को चौंका दिया।
पाकिस्तान अपने घर पर श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम के साथ मिलकर टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है। अगले साल की शुरुआत में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले तीनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का इस ट्राई सीरीज में शानदार मौका मिला है। 22 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 ट्राई सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट से आसान जीत तो हासिल की लेकिन बाबर आजम जिनकी टी20 टीम में फिर से वापसी हुई है उनका प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी चौंकाने वाला देखने को मिला।

बाबर ने सिर्फ 72 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन: श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज के मुकाबले में पाकिस्तान टीम जब सिर्फ 129 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी तो उस समय उन्होंने 47 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम से सभी को एक तेज पारी की उम्मीद थी क्योंकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे साहिबजादा फरहान लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे। हालांकि बाबर ने इसके बिल्कुल विपरीत अंदाज में बैटिंग की जिसमें उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 16 रन ही बनाने में कामयाब हो सके जिसमें उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 72.73 का देखने को मिला। इस दौरान उनके बल्ले से जहां एक भी चौका नहीं देखने को मिला तो वहीं वह सिर्फ एक छक्का लगाने में कामयाब हो सके। बाबर आजम इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मांता चमीरा की गेंद पर विकेट से हटकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए।

वापसी के बाद सिर्फ 23 के औसत से बनाए हैं रन: टी20 फॉर्मेट में कप्तानी गंवाने के बाद बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम से भी छुट्टी कर दी गई थी। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम को फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद घर पर हुई साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम की फिर से पाकिस्तानी टीम में वापसी हुई थी, लेकिन उसके बाद से अब तक उनके बल्ले से कोई ऐसा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है, जिसके दम पर उनकी टीम ने जीत हासिल की। बाबर ने वापसी के बाद से 5 मैच खेले हैं, जिसमें वह 23.75 के औसत से 95 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 103.26 का देखने को मिला है।


 
foto
Author: Vinay Gupta

Recent News

Top News Viewed

Categories

Upcoming # Events