छत्तीसगढ़ आरक्षण संवर्ग चयन में अभ्यर्थियों के लिए रक्षित केंद्र बलरामपुर में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है |
बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023 - 24 के लिए हेल्प डेस्क बलरामपुर पुलिस मुख्यालय में स्थापित किया गया। आजाक के उप पुलिस अधीक्षक बनाए गए कमलेश्वर भगत एवं सहायतार्थ के लिए रक्षित केंद्र निरीक्षक विमलेश देवांगन का नंबर जारी किया गया। छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के निदान के लिए हेल्प डेक्स लाइन बलरामपुर रक्षित केंद्र में स्थापित किया है, जानकारी के अनुसार बलरामपुर-रामानुजगंज अन्तर्गत आने वाले सभी अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या के निदान हेतु हेल्प डेस्क रक्षित केन्द्र बलरामपुर में स्थापित किया गया है, हेल्प डेस्क के प्रभारी अधिकारी के रूप में श्री कमलेश्वर भगत, उप पुलिस अधीक्षक अजाक, बलरामपुर को तथा इनके सहायतार्थ श्री विमलेश कुमार देवांगन, रक्षित निरीक्षक बलरामपुर का (मोबाईल नंबर 94791-93807) एवं आरक्षक क्रमांक 1114 रितेश गिरी (मोबाईल नंबर 88393-71277) को नामांकित किया गया है। आवेदक/अभ्यर्थी पुलिस भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या के निदान के लिए रक्षित केन्द्र बलरामपुर में स्थापित हेल्प डेस्क में अपनी समस्याओं के संबंध में दिनांक 12,13 एवं 14 दिसम्बर, 2025 को प्रथम शिफ्ट में सुबह समय 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं द्वितीय शिफ्ट में समय 03:30 से 05:30 बजे तक निराकरण हेतु सम्पर्क कर कर सकते हैं, प्राप्त समस्याओं का उचित समाधान/निराकरण कर संबंधित को सूचित किया जावेगा। चयनित उम्मीदवारों के लिए आवश्यक निर्देश जारी कर बताया.... छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत दिनांक 9/12/2025/को प्रकाशित चयन सूची में बलरामपुर रा.गंज के लिए नियुक्ति संबंधित दस्तावेज समस्त वर्गों के अभ्यर्थियों को 13/12/2025 को बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्शाए गए दस्तावेज,1, दसवीं का मूल प्रमाण पत्र,2, छ.ग. निवासी का मूल प्रमाण पत्र,3, अपिव/अजा/आ जजा के अभ्यर्थियों का मूल जाती प्रमाण पत्र 4 भूत पूर्व सैनिक हैं तो उनके मूल प्रमाण पत्र 5 होमगार्ड है तो होमगार्ड का मूल प्रमाण पत्र 6 एनसीसी प्रमाण पत्र धारकको को एनसीसी प्रमाण पत्र लाना होगा,7 एन एस एस प्रमाण पत्र संलग्न किया होगा तो एन एस एस प्रमाण पत्र, खेल प्रमाण पत्र सेलेक्ट किए होंगे तो खेल प्रमाण पत्र का मूल प्रमाण पत्र, 9 रंगीन पासपोर्ट का 06 फोटो,10 समस्त मूल दस्तावेजों पठनीय का स्पष्ट छाया प्रति की तीन कॉपी लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है।
tags : CG