loader
Breaking News
Foto

भाई भाई के बीच छोटी बातों को लेकर बढ़े विवाद पर किया उग्र रूप धारण

छोटे भाई ने बड़े भाई के पीठ में चाकू मारकर किया घायल, आरोपी हुआ गिरफ्तार 

वाडरफनगर/ बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत आने वाले वाड्रगनगर चौकी क्षेत्र में भाई भाई में छोटी सी बात को लेकर बढ़े विवाद पर छोटे भाई ने बड़े भाई के पीठ में चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 213/25 धारा 296,115(२),351(३),118(२) तहत कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल। जानकारी के अनुसार दिनांक 04/12/25 को प्रार्थी विशाल प्रजापति पिता मनोज प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी वार्डफ नगर चौकी वाड्राफनगर उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 04/12/25 की सुबह करीब 11:00 यह अपनी पत्नी के साथ अपने छोटे भाई के किराए के मकान में रुका था की छोटी सी बात को लेकर दोनों भाई में विवाद हो गया जिसपर छोटा भाई आरोपी दीपक प्रजापति पिता मनोज प्रजापति उम्र 20 वर्ष ने अपने हाथ में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से अपने बड़े भाई के पीठ पर वार कर दिया है। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर चौकी वाड्राफनगर में अपराध क्रमांक 213/25 धारा 296,115(२),351(३),118(२) कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी दीपक प्रजापति की पताशाजी करने के दौरान आरोपी अपने घर में मिला जिसे पुलिस ने दिनांक 12/12/25 को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया, आरोपी दीपक प्रजापति के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू पेश करने पर उसे जप्त किया गया एवं आरोपी दीपक प्रजापति पिता मनोज प्रजापति उम्र 20 वर्ष निवासी वाड्राफ़नगर को दिनांक 12/12/25 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


 
foto
Author: SUDAMA RAJWADE

Recent News

Top News Viewed

Categories

Upcoming # Events